Joining तो खूब हो गयी, अब Leaders की फौज़ कैसे खड़ी करें - S Attri
लोगों का कई बार एक सवाल होता है कि हमने Joining तो खूब करा दी, लेकिन इन नए Joiners में से या तो लोग काम नहीं करते या फिर बहुत जल्द ही काम करना बंद कर देते हैं। हमें ऐसा क्या करना चाहिए कि ये लोग actively काम करते हुए बड़े levels achieve करें व टीम के Strong Leader बन जाएँ।
यह Video एक practical video के रूप में बनाया गया है जिसमें ऐसे 4 कामों के बारे में विस्तार से बताया गया है जिनको यदि आपने अपनी टीम के साथ कर लिया तो आपकी टीम में Leaders की फौज़ खड़ी हो जाएगी।
Leader Building में यह अपने आप में एक Powerful Video है। जो important points इस video में share किये गए हैं वो बहुत practical, unique एवं महत्वपूर्ण हैं। इस video को आप अंत तक देखिये ताकि आप अपने टीम में leaders की संख्या तेज़ी से बढ़ा सकें व खुद को और अपनी टीम को successful बना सकें
#SAttri #TeamBuilding #LeaderBuilding